झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

8 एकड़ में पोस्ता की फसल को किया नष्ट, अवैध खेती पर पुलिस की कार्रवाई

पलामू जिले की पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र के अप्टी और पूर्णाडीह में करीब 08 एकड़ में उगाई गई पोस्ते की फसल को नष्ट किया है. इसी के साथ बिहार भेजी जा रही शराब भी पकड़ी है.

poppy crop in Palamu
8 एकड़ में पोस्ता की फसल को किया नष्ट

By

Published : Mar 8, 2021, 5:30 PM IST

पलामू: जिले की पुलिस का पोस्ते की खेती के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. इसी कड़ी में मनातू थाना क्षेत्र के अप्टी और पूर्णाडीह में करीब 08 एकड़ में उगाई गई पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया. दोनों इलाके अतिनक्सल प्रभावित हैं और चतरा सीमा से सटे हैं. अभियान का नेतृत्व मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह कर रहे थे. अभियान में मिटार पिकेट की फोर्स भी शामिल थी. इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें-दिव्यांगता को हराकर श्वेता बनीं सशक्त, असहायों का कर रहीं इलाज

बिहार भेजी जा रही शराब पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने तस्करी कर बिहार भेजी जा रही लाखों की शराब भी जब्त की है. हरिहरगंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 190 पेटी शराब जब्त की है. हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि शराब बिहार भेजी जा रही थी. पुलिस ने मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. तस्करी के दोनों आरोपी गढ़वा के रहने वाले हैं. शराब को पिकअप वैन पर ले जाया जा रहा था. तस्करों ने पिकअप वैन के ऊपर मवेशियों को खाने वाला भूसा भी रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details