पलामू: मेदिनीनगर इलाके में छेड़छाड़ के खिलाफ लड़कियों और स्कूली छात्राओं का हौसला बढ़ाया जा रहा है. टाउन महिला थाना की पुलिस शैक्षणिक संस्थानों में जाकर लड़कियों को कानूनी जानकारी दे रही है, जबकि लड़कों को समझा भी रही है. मेदिनीनगर के रेडमा, आबादगंज, सुदना, बेलवाटिकर के इलाके में कई कोचिंग संस्थान संचालित है. इन इलाकों से अक्सर पुलिस को छेड़खानी समेत कई शिकायत मिलती रहती है.
छेड़छाड़ के खिलाफ पुलिस लड़कियों का बढ़ा रही हौसला, छेड़खानी करने वालों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई - ईव टीजिंग के खिलाफ पलामू पुलिस की कार्रवाई
पलामू में छेड़छाड़ के खिलाफ पुलिस छात्राओं का हौसला बढ़ा रही है. इसे लेकर महिला थाना पुलिस शैक्षणिक संस्थानों में जाती है और लड़कियों को कानूनी जानकारी देती है, साथ ही लड़कों को भी सावधान रहने की हिदायत देती है.
![छेड़छाड़ के खिलाफ पुलिस लड़कियों का बढ़ा रही हौसला, छेड़खानी करने वालों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई Police action against Eve Teasing in Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10563938-1024-10563938-1612890206292.jpg)
ईव टीजिंग के खिलाफ पुलिस लड़कियों का बढ़ा रही हौसला
देखें वीडियो
ये भी पढ़ें-गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात अपराधी सैफ अली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
सड़क छाप मजनुओं के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई
महिला थाना पुलिस सड़क छाप मजनुओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है. शैक्षिक संस्थानों के इलाकों में महिला थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दिया है. थाना प्रभारी सुनीला लिंडा बताती है कि उन्होंने कई जगह सड़क छाप मजनूओं को चेतावनी दी है और उनके खिलाफ करवाई भी की है.