पलामू: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के कवल कुर्कुटा गांव के एक विवाहित महिला ने अपनी सास और ननद पर जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया है. महिला का पति बाहर काम करता है. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर आपसी कलह को लेकर महिला को जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया है.
घटना को लेकर आसपास के लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर में महिला को भर्ती कराया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला का मायका नौडीहा बाजार के मायापुर में है. वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला को तुरंत उपचार के लिए मेदनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.