झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की हालत गंभीर, ससुराल वालों पर लगा आरोप - पलामू न्यूज

पलामू में जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई है. पीड़ित महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर दिए जाने का आरोप लगाया है.

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती महिला

By

Published : Jun 16, 2019, 8:52 PM IST

पलामू: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के कवल कुर्कुटा गांव के एक विवाहित महिला ने अपनी सास और ननद पर जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया है. महिला का पति बाहर काम करता है. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर आपसी कलह को लेकर महिला को जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया है.

घटना को लेकर आसपास के लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर में महिला को भर्ती कराया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला का मायका नौडीहा बाजार के मायापुर में है. वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला को तुरंत उपचार के लिए मेदनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-World Cup 2019: इंडिया Vs पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच को लेकर खिलाड़ियों ने कहा- जीतेगी तो इंडिया ही

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार जहरीला पदार्थ के सेवन से महिला की हालत खराब हो गई है. पुलिस ने बताया कि मामले में डॉक्टरों की रिपोर्ट ली जा रही है. उसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details