झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः PMCH, टाउन थाना , पुलिस लाइन बना कंटेंमेंट जोन, लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज - पलामू में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा

पलामू में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन एहतियात के तौर पर सभी कदम उठा रहा है. पलामू में एक प्रशिक्षु दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोनो पॉजिटिव मिले हैं, जबकि PMCH के आई वार्ड में एक कर्मी पॉजिटिव मिला है. इसको देखते हुए बड़े कदम उठाए गए हैं.

पलामू में कोरोना का कहर
पलामू में कोरोना का कहर

By

Published : Jul 17, 2020, 4:14 PM IST

पलामूः पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) का आई वार्ड, मेदिनीनगर टाउन थाना, पलामू पुलिस लाइन कंटेन्मेंट जोन बन गया है. पलामू में एक प्रशिक्षु दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोनो पॉजिटिव मिले हैं, जबकि PMCH के आई वार्ड में एक कर्मी पॉजिटिव मिला है. दारोगा टाउन थाना जबकि पलामू पुलिस लाइन के दो नंबर बैरक, कसमार पिकेट में तैनात जवान को भी कोरोनो हुआ है. सभी को इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज के डेडीकेटेड कोविड केयर में भर्ती किया गया है.

टाउन थाने को सील कर दिया गया है. थाने के बाहर एक बॉक्स रखा गया है जिसमें आम लोग अपनी शिकायत बताएंगे, जबकि पुलिस लाइन के दो नंबर बैरक में रहने वाले डेढ़ दर्जन जवानों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. एक-एक पुलिस कर्मी का सैंपल लिया जा रहा है.

अब तक 110 पॉजिटिव मिले पलामू में

पलामू में सिंगरा, तुम्बागाड़ा, सतबरवा नए कंटेन्मेंट जोन बने हैं. इससे पहले हरिहरगंज, मेदिनीनगर के 4, छत्तरपुर के 2 इलाके कंटेन्मेंट जोन घोषित थे. पलामू में अब तक 110 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से 20 एक्टिव मामले हैं, जबकि 4 पॉजिटिव रिम्स में हैं.

झारखंड में कोरोना का कहर जारी

राज्य में कोरोना तेजी से अपने पैर फैला रहा है. राज्य के अधिकाशं जिलों में कोरोना अपनी दस्तक दे चुका है. कुछ जिलों में स्थिति अत्यंत खराब है. झारखंड में गुरुवार को 229 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह और रांची जिले में एक-एक कोरोना मरीजों ने जान गंवाई है.

यह भी पढ़ेंःगुरुवार को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 229 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,805

राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,250 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 4,805 हो गए हैं. इनमें 2,513 स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 25 मौत इसी महीने हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details