पलामू: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पलामू में मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने की शपथ ली. मतदाता दिवस पर आयोजित समारोह का उद्घाटन पलामू डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि और निगम आयुक्त डॉ दिनेश प्रसाद ने की.
समारोह में नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड भी जारी की गई. विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य के लिए छतरपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम को राज्यस्तर पर पुरस्कृत किया गया.
ये भी देखें-IT का जागरूकता अभियान, करदाताओं को दी गई कई जानकारी
महिलाओं की बढ़ी है भागीदारी, DC ने मतदाताओं से की अपील
पलामू में पिछले लोकसभा चुनाव के बाद वोटर आईडी के मामले में भागीदारी बढ़ी है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रति हजार पुरुष पर 831 महिलाओं का वोटर आईडी था. विधानसभा चुनाव तक यह बढ़कर 851 तक हुआ था और वर्तमान में यह बढ़ कर 891 तक पंहुच गया है. पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने मौके पर कहा कि भारत मे मतदाताओं ने 70 वर्षो में लोकतंत्र को मजबूत किया है, आने वाले वक्त में लोकतंत्र और मजबूत होगा.
मतदाता दिवस पर पलामू में बूथ स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नए मतदाताओं को सूची में नाम जोड़ा गया. इस दौरान प्रखंड से लेकर गांव स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.