झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में खडे़ ट्रक में पिकअप वैन ने मारी टक्कर, चालक की मौत, खलासी की हालत गंभीर - Pickup van collides with truck in aurangabad

औरंगाबाद के चतरा मोड़ (Chatra More of Aurangabad) के पास एक हाईस्पीड पिकअप वैन ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस घटना में पिकअप चालक की मौत हो गई और खलासी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

Pickup van collides with truck in aurangabad
Pickup van collides with truck in aurangabad

By

Published : Oct 19, 2022, 10:50 PM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा (Road Accident In Aurangabad) हुआ है. हाईस्पीड पिकअप वैन ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस घटना में पिकअप चालक की मौत हो गई और खलासी भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. घटना एनएच 139 के चतरा मोड़ की है. मृत पिकअप चालक की पहचान झारखंड के डालटेनगंज निवासी राकेश कुमार यादव के रूप में की गई. चालक की उम्र 24 वर्ष थी. वहीं घायल खलासी मनीष यादव, उम्र 19वर्ष भी डालटेनगंज का ही निवासी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मध्यप्रदेश से सब्जी लोड कर पिकअप वैन दरभंगा जा रहा था :पिकअप चालक मध्यप्रदेश के अम्बिकापुर से सब्जी लोड कर बिहार के दरभंगा के लिए चला था. इसी दौरान रास्ते में वह चतरा मोड़ पर टर्निंग होने के कारण वहां पर खड़े ट्रक को देख नहीं पाया. पिकअप वैन को नियंत्रित करने की कोशिश की, तबतक उसका वाहन खड़े ट्रक के पीछे जोरदार तरीके से जा टकराया. टक्कर के बाद चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया है.

चालक की एक साल पहले हुई थी शादी :पिकअप चालक राकेश की एक साल पहले ही शादी हुई थी और पत्नी गर्भवती है. हादसे में मौत के बाद चालक के परिजनों में हाहाकार मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी बबिता देवी का सबसे बुरा हाल है. रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details