पलामू:जमीन विवाद में एक व्यक्ति को लोगों ने पहले तो बंधक बनाया और फिर उसकी पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि लोक बंधक बनाए गए व्यक्ति की हत्या करना चाहते थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान बंधक बनाने वाले लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव की घटना में पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गए और पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. पूरा मामला पलामू के पाकी थाना क्षेत्र के करार गांव की है.
जमीन विवाद में एक व्यक्ति की बंधक बनाकर पिटाई, बचाने गई पुलिस पर हुआ पथराव, तीन जवान जख्मी
पलामू में जमीन विवाद में एक पक्ष के लोगों ने गोपाल भुइंया नाम के व्यक्ति को बंधक बना लिया और उसकी पिटाई करने लगे. इसी दौरान पुलिस पहुंची, पुलिस पर उन्होंने पथराव किया जिसमें तीन जवान जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस ने बंधक को छुड़ा लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार, करार में गोपाल भुइयां और मनोज पासवान नाम के व्यक्ति के बीच जमीन का विवाद है. जमीन विवाद में मंगलवार की शाम मनोज पासवान और अन्य लोगों ने गोपाल को बंधक बना लिया था और पिटाई करने लगे. गोपाल की पिटाई होता देख उसके भांजे ने पाकी थाना पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.
पुलिस को देख गोपाल को लोगों ने छोड़ दिया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव की घटना में पुलिस के तीन जवान जख्मी हुए और सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. पाकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने बताया कि मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया जा रहा है, पुलिस के तीन जवानों को चोट लगी है. सभी जख्मी जवानों को इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया है और वे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में एक पक्ष गोपाल को बंधक बनाकर पिटाई कर रहा था, लोग गोपाल की हत्या करना चाहते थे. पुलिस मौके पर पहुंची और गोपाल को बचाया. पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.