झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की बंधक बनाकर पिटाई, बचाने गई पुलिस पर हुआ पथराव, तीन जवान जख्मी - Jharkhand news

पलामू में जमीन विवाद में एक पक्ष के लोगों ने गोपाल भुइंया नाम के व्यक्ति को बंधक बना लिया और उसकी पिटाई करने लगे. इसी दौरान पुलिस पहुंची, पुलिस पर उन्होंने पथराव किया जिसमें तीन जवान जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस ने बंधक को छुड़ा लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

person was taken hostage and beaten
person was taken hostage and beaten

By

Published : Jul 25, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 7:53 AM IST

पलामू:जमीन विवाद में एक व्यक्ति को लोगों ने पहले तो बंधक बनाया और फिर उसकी पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि लोक बंधक बनाए गए व्यक्ति की हत्या करना चाहते थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान बंधक बनाने वाले लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव की घटना में पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गए और पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. पूरा मामला पलामू के पाकी थाना क्षेत्र के करार गांव की है.

ये भी पढ़ें:खूंटी में पुलिसवालों को नहीं बनाया गया था बंधक, ग्रामीणों ने किया था घेराव, रजिस्टर पर साइन करने के बाद सुलझा मामला

जानकारी के अनुसार, करार में गोपाल भुइयां और मनोज पासवान नाम के व्यक्ति के बीच जमीन का विवाद है. जमीन विवाद में मंगलवार की शाम मनोज पासवान और अन्य लोगों ने गोपाल को बंधक बना लिया था और पिटाई करने लगे. गोपाल की पिटाई होता देख उसके भांजे ने पाकी थाना पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.

पुलिस को देख गोपाल को लोगों ने छोड़ दिया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव की घटना में पुलिस के तीन जवान जख्मी हुए और सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. पाकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने बताया कि मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया जा रहा है, पुलिस के तीन जवानों को चोट लगी है. सभी जख्मी जवानों को इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया है और वे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में एक पक्ष गोपाल को बंधक बनाकर पिटाई कर रहा था, लोग गोपाल की हत्या करना चाहते थे. पुलिस मौके पर पहुंची और गोपाल को बचाया. पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Jul 26, 2023, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details