पलामू: जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में तबलीगी जमात से जुड़े एक व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है. हालांकि व्यक्ति 19 फरवरी को ही पलामू लौट गया था. जिला स्वास्थ विभाग ने संबंधित व्यक्ति के सैंपल को जांच के लिए रिम्स भेजा है. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति को क्वारंटाइन किया गया है. इस संबंध में उसके घर पर भी नोटिस भी चिपकाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके और उससे जुड़े हुए लोगों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी हुई है.
तबलीगी जमात से लौटे व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती, व्यक्ति के साथ 20 लोग गए थे नेपाल - पलामू में कोरोना संदिग्ध
पलामू में तबलीगी जमात से लौटे एक व्यक्ति की खबर मिलने पर जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित व्यक्ति के सैंपल को जांच के लिए रिम्स भेजा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके और उससे जुड़े हुए लोगों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी हुई है.
ये भी पढ़ें-अगर झारखंड में कोरोना ने पसारे पैर, तो ट्रेन की बोगी बनेगी आइसोलेशन वार्ड
तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ व्यक्ति जिसे क्वारंटाइन किया गया है उसने पुलिस और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कई अहम जानकारी दी है. उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में उसके साथ लगभग 20 लोग जमात में भाग लेने के लिए नेपाल गए हुए थे. वहां सभी 2 दिनों तक रुके थे उसके बाद सभी पलामू वापस लौट आए हैं. पुलिस और स्वास्थ विभाग उन सभी 20 लोगों की तलाश कर रही है जो जमात में भाग लेने नेपाल गए हुए थे.