पलामूःसोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड के कोसिआरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर रहा हैदरनगर के दूबा गांव निवासी बशीर अंसारी ट्रेन की चपेट में आ गया. बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच मेदिनीनगर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-सीएम आवास पर हेमंत सोरेन ने फरियादियों संग खिंचवाई फोटो, जानें क्यों
चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में बशीर अंसारी का एक पैर कट गया था, जबकि सिर में गंभीर चोट आई थी. ग्रामीणों ने घायल बशीर को बचाने का भरपूर प्रयास किया था और उसे घायलावस्था में पीएचसी हैदरनगर ले आए. चिकित्सा पदाधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि घायल की स्थिति बहुत गंभीर थी. इसे देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.
ग्रामीणों ने चंदाकर भेजा था अस्पताल
इधर घायल को अस्पताल लाने वाले ग्रामीणों ने बताया कि बशीर अंसारी की उम्र करीब 50 वर्ष है, उसे कम सुनाई देता था. यही वजह है कि उसे ट्रेन के आने का पता नहीं चला. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी गरीब था, इलाज के लिए ले जाने से पहले ग्रामीणों ने चंदा कर उसे मेदिनीनगर भेजने की व्यवस्था की थी.