झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ से निकलेंगे डॉक्टर, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के मेडिकल कॉलेज को एडमिशन के लिए अनुमति - विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी

पलामू में झारखंड के निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का रास्ता साफ हो गया है. एनएमसी ने 100 सीट पर दाखिले की इजाजत दे दी है.

permission for admission in private sector medical college of jharkhand
नक्सलियों के गढ़ से निकलेंगे डॉक्टर

By

Published : Nov 12, 2021, 11:08 PM IST

पलामू: पलामू में जिस इलाके से कभी नक्सल आंदोलन की शुरुआत हुई थी, उस इलाके से अब डॉक्टर निकलेंगे. झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विश्रामपुर से विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की पहल पर यहां मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है. यहां 100 सीट पर दाखिले के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने अनुमति भी दे दी है.

ये भी पढ़ें-जनजाति महोत्सव में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- आदिवासी क्षेत्रों में खोले जाएंगे 450 स्कूल

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि बिश्रामपुर का इलाका कभी नक्सलियों का ठिकाना हुआ करता था. अब इस इलाके से डॉक्टर निकलेंगे, उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ है. लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल राज्य का निजी क्षेत्र का पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज होगा जो एमबीबीएस की डिग्री देगा. मेडिकल कॉलेज में आयुर्वेद और होम्योपैथिक की भी पढ़ाई होगी.

देखें पूरी खबर
राज्य सरकार पर साधा निशानापूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेज के हालातों के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. उनके कार्यकाल में पलामू, हजारीबाग और दुमका में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई थी लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही के कारण तीनों मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए मान्यता नहीं मिल सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details