पलामू: विश्व आदिवासी दिवस पर अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आदिवासियों को कांग्रेस पार्टी की ओर से सम्मानित किया गया. इसी क्रम में पलामू के बिरसा नगर में समारोह का आयोजन किया गया. इससे पहले नेताओं ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
विश्व आदिवासी दिवसः कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले आदिवासियों को किया सम्मानित - आदिवासी दिवस
आदिवासी दिवस पर अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आदिवासियों को कांग्रेस पार्टी की ओर से सम्मानित किया गया. इसी क्रम में पलामू के बिरसा नगर में समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह के दौरान कांग्रेस ने आदिवासी समुदाय के शिक्षक, अधिकारी, समाजसेवी और सफल लोगों को भी सम्मानित किया. पार्टी के पलामू प्रभारी भीम कुमार, जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक, कांग्रेस नेता अजय दुबे समेत कई नेता मौजूद थे.
पर्यावरण को भी बचाने की जरूरत
आदिवासी दिवस में भाग लेने वाले सभी लोगों ने पर्यवारण संरक्षण का संकल्प लिया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समुदाय जल, जंगल और जमीन से जुड़े हुए हैं. बदलते वक्त के साथ वातावरण में काफी बदलाव हुआ है, आदिवासी संस्कृति के साथ-साथ हमें पर्यवारण को भी बचाने की जरूरत है.