झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: लॉकडाउन में बिजली भी गुल, लोग परेशान - पलामू में लॉकडाउन

पलामू में बिजली की समस्या लगाता बनी हुई है. लोगों का कहना है कि आधी रात में कभी भी बिजली गुल हो जाती है. उन्होंने कहा कि बिजली नहीं रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

People upset due to lack of electricity in Palamu
पलामू में बिजली नहीं रहने से लोग परेशान

By

Published : Apr 12, 2020, 3:26 PM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर क्षेत्रों में लोग कोरोना महामारी और उसके रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोग खुद को अपने घरों में कैद किये हुए हैं. वहीं, इस स्थिति में बिजली कभी भी आधी रात से गुल हो जाती है. जिसके कारण लोग परेशान है.

छत्तरपुर नगर पंचायत शहर क्षेत्र में बिजली संकट बरकरार है. सरकार ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की लॉकडाउन के चलते पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने उन्हें घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाने का निर्णय लिया है. लेकिन बिजली की अभाव में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कर सकते हैं यह एक बड़ी समस्या है. वहीं, सरकार का दावा है कि क्षेत्रों में बिजली कटौती कतई नहीं होगी लेकिन हकीकत तो यह है कि ऐसे इलाकों में बराबर बिजली आपूर्ति संकट से लोग परेशान है. बता दें कि आधी रात को बिजली गुल हो जाती है. तीन-चार घंटे के बाद बिजली बहाल हो पाती है.

ये भी पढ़ें- सीनीयर के व्यवहार से नाराज कर्मी ने किया आत्महत्या का प्रयास, खुलासा होते ही नपे वार्ड आयुक्त

लोगों का कहना है कि छत्तरपुर सब स्टेशन लोकल प्रॉब्लम होने की बात कहता है, तो कभी ऊपर से बिजली आपूर्ति बाधित है. लॉकडाउन की अवधि में लोग अपने घरों में रहें, तभी कोरोना का चेन टूट पाएगा. इसके अलावा और कोई रास्ता भी नहीं नजर आ रहा. लेकिन पलामू जिले के छत्तरपुर में सरकार के इस सोच पर बिजली विभाग पानी फेर रहा है. यहां बिजली की आंख मिचौली जारी है. लोगों को कहना है कि गर्मी के मौसम में लोग कैसे घरों में रहे क्योंकि बिजली ही नहीं रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details