पलामू: जिले के छत्तरपुर क्षेत्रों में लोग कोरोना महामारी और उसके रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोग खुद को अपने घरों में कैद किये हुए हैं. वहीं, इस स्थिति में बिजली कभी भी आधी रात से गुल हो जाती है. जिसके कारण लोग परेशान है.
छत्तरपुर नगर पंचायत शहर क्षेत्र में बिजली संकट बरकरार है. सरकार ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की लॉकडाउन के चलते पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने उन्हें घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाने का निर्णय लिया है. लेकिन बिजली की अभाव में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कर सकते हैं यह एक बड़ी समस्या है. वहीं, सरकार का दावा है कि क्षेत्रों में बिजली कटौती कतई नहीं होगी लेकिन हकीकत तो यह है कि ऐसे इलाकों में बराबर बिजली आपूर्ति संकट से लोग परेशान है. बता दें कि आधी रात को बिजली गुल हो जाती है. तीन-चार घंटे के बाद बिजली बहाल हो पाती है.