पलामू: रारायकेला मॉब लिंचिंग घटना के विरोध में हुसैनाबाद में विशाल मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे. जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि मॉब लिंचिंग इंसानियत के लिए बदनुमा दाग है.
पलामू: मॉब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन, मुस्लिम समुदाय ने SDO को सौंपा मांग पत्र - Palamu News
मॉब लिंचिंग की घटनाओं का विरोध करते हुए पलामू के हुसैनाबाद में लोगों ने मौन जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ मुसलमानों को ही नहीं, अन्य समुदाय के लोग भी शिकार हो रहे हैं. दिन प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं देश मे बढ़ रही हैं, जो चिंता का विषय है. इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर जागरूकता अभियान भी चलाने की बात कही गई. एजाज हुसैन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है.
उन्होंने प्रशासन को भी अपने स्तर से अभियान चलाने की जरूरत बताई. कब्रिस्तान के पास से निकला मौन जुलूस मकबरा रोड, गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, जेपी चौक, छतरपुर रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचा. अनुमंडल पदाधिकारी को एक शिष्टमंडल ने मांग पत्र सौंपा, जिसमें मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाने, मॉब लिंचिंग में तबरेज की हत्या पर उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं को रोकने आदि मांगें शामिल हैं.