झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामचंद्र चंद्रवंशी के उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर क्षेत्र के लोग गदगद, चौथी बार कर रहे विश्रामपुर का नेतृत्व - रामचंद्र चंद्रवंशी

विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी (Ramchandra Chandravanshi ) को झारखंड विधानसभा का उत्कृष्ट विधायक (excellent MLA award) चुना गया है. उनको 22 नवंबर को झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

excellent MLA award of jharkhand assembly
रामचंद्र चंद्रवंशी के उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर क्षेत्र के लोग गदगद

By

Published : Nov 20, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 7:55 PM IST

पलामू:पलामू के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी (Ramchandra Chandravanshi )को उत्कृष्ट विधायक (excellent MLA award) चुना गया है. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है.

ये भी पढ़ें-भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी उत्कृष्ट विधायक, विधानसभा स्थापना दिवस पर मिलेगा सम्मान

बता दें कि रामचंद्र चंद्रवंशी विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का अब तक 4 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. रामचंद्र चंद्रवंशी दो बार राजद, जबकि दो बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए हैं. उनके उत्कृष्ट विधायक चुने जाने के बाद विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है और इसे गौरवशाली क्षण बताया है. लोगों का कहना है कि रामचंद्र चंद्रवंशी ने विधानसभा क्षेत्र को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया है.

देखें पूरी खबर

सम्मान पर क्या बोले विश्रामपुर के लोग

विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले कृष्णा गुप्ता का कहना है कि रामचंद्र चंद्रवंशी जमीन से जुड़े हुए नेता हैं. स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए भी राज्य और क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दिया था. रामचंद्र चंद्रवंशी उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिलना पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है. वहीं इसी विधानसभा क्षेत्र के आनंद कुमार बाबू ने बताया कि रामचंद्र चंद्रवंशी जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और आम लोगों के सुख दुख में भी साथ में रहते हैं. क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कई काम किए हैं.

प्रखण्ड कार्यालय के नाजिर से विधायक तक का सफर

रामचंद्र चंद्रवंशी 1995 तक प्रखंड कार्यालय में नाजिर के पद पर तैनात थे. उस दौरान वह गढ़वा के नगर उंटारी प्रखण्ड में तैनात थे, उसी दौरान उन्होंने सरकारी सेवा से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की योजना बनाई. 1995 में वे राजद के टिकट पर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और जीत हासिल की. 2000 में वे चुनाव हार गए जबकि 2005 में एक बार फिर राजद के टिकट पर चुनाव जीते. 2009 में मिली हार के बाद 2014 में वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और लगातार 2019 में भी जीत हासिल की. 2014 में चुनाव जीतने के बाद में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी बने. रामचंद्र चंद्रवंशी के नाम पर आज विश्रामपुर में एक यूनिवर्सिटी भी है.

Last Updated : Nov 20, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details