पलामूः प्रकृति पर्व सरहुल आदिवासियों के नये साल की शुरूआत है. सरहुल के अवसर पर लोगों में उत्साह है. वहीं पलामू के मेदिनीनगर जीएलए कॉलेज छात्रावास परिसर में सरहुल पूजा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सभी मांदर की थाप पर जमकर झूमे.
महोत्सव में नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एसएन सिंह सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट एडी शर्मा, टुआइसी अरविंद त्रिपाठी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. मौके पर सरहुल का पांरपरिक नाच किया गया.सभी मांदर की थाप पर जमकर झूमे.