पलामू: जिला के हुसैनाबाद प्रखंड में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान छह लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए गए. बिजली चोरी के खिलाफ यह अभियान झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) के आदेश पर अवर विद्युत प्रमंडल जपला के विद्युत कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. कनीय अभियंता ने बताया कि सभी छह लोगों पर कुल 1 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही इनपर हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.
इसे भी पढ़ें:लोगों ने चोर को रंगे हाथ दबोचा, पहले बांधकर की पिटाई फिर पुलिस को सौंपा
किसे कितना जुर्माना: कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान पथरा पंचायत के पीपरडीह और बेनी कला गांव में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए छह लोगों को पकड़ा गया, जिसमें पथरा टोला पीपरडीह के निवासी के रहने वाले चार लोग चंदन कुमार चौधरी झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (ग्राहक सेवा केंद्र), महेश मेहता रानी श्रृंगार जेनरल स्टोर, रवींद्र कुमार पर 20-20 हजार रुपए और अनिल कुमार पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है जबकि, सुरेन्द्र मेहता मां सावित्री इलेक्ट्रीक ग्राम पथरा पर 30 हजार रुपए का जुर्माना और बेनी कला गांव निवासी सगीर आलम पर 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है.
कनीय अभियंता ने दी चेतावनी: बिजली चोरी करते पाए गए सभी 6 लोगों के खिलाफ कनीय अभियंता प्रदीप कुमार ने आर्थिक जुर्माना के साथ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत हुसैनाबाद थाना में नामजद प्राथमिक दर्ज कराई है. कनीय अभियंता ने बताया की यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल पांच हजार रुपए से अधिक बकाया है, वह किसी भी कार्यदिवस पर जपला कार्यालय या प्रत्येक सोमवार को हैदरनगर तिवारी कांप्लेक्स या विद्युत सब स्टेशन मोहम्मदगंज में जमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अबतक बिजली कनेक्शन नहीं लिया है, वो दुकान, प्रतिष्ठान या घरेलू कनेक्शन बिना झंझट ले सकते हैं. अभियान में कनीय अभियंता के साथ जितेंद्र ठाकुर समेत कई कर्मी शामिल थे.