झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में कृषि विभाग के फर्जी लाइसेंस घोटाले से संबंधित लैपटॉप और पेन ड्राइव की हुई चोरी, एफआईआर दर्ज - झारखंड न्यूज

पलामू के कृषि विभाग में फर्जी लाइसेंस घोटाले (fake license scam In Palamu) से जुड़े पेन ड्राइव और लैपटॉप की चोरी (Pen Drive And Laptop Stolen In palamu) हो गई है. पूरी घटना होली की छुट्टी के दौरान की है. जिला कृषि पदाधिकारी ने मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराया है.

palamu news
theft in palamu agriculture department

By

Published : Mar 25, 2022, 4:47 PM IST

पलामू: जिला के कृषि विभाग (Palamu Agriculture Department) में फर्जी खाद-बीज दुकान लाइसेंस के घोटाले (fake license scam In Palamu) से संबंधित लैपटॉप और पेन ड्राइव चोरी हो गई है. यह चोरी जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार के किराए के आवास से हुई है. पेन ड्राइव घोटाले के आरोपी राहुल कुमार ने दी थी. चोरी की जानकारी होते ही कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने मेदिनीनगर टाउन थाना में पुलिस को एक आवेदन दिया है. टाउन थाना के थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की अनुसंधान जारी है.

इसे भी पढ़े:रंगदारी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर पलामू पुलिस, दो वर्षों में 120 से अधिक अपराधी हुए गिरफ्तार

घोटाले के आरोपी ने दी थी पेन ड्राइव:पुलिस के दिए आवेदन में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने लिखा है कि होली की छुट्टी के दौरान उनके आवास से लैपटॉप और पेनड्राइव (Theft In Palamu Agriculture Department) की चोरी हुई है. पूरा घर बिखरा हुआ था. घर का दरवाजा तोड़ा गया था. चोरी हुई पेन ड्राइव खाद बीज दुकानों के फर्जी लाइसेंस घोटाले के आरोपी राहुल कुमार ने दी थी. राहुल कुमार फरार है. राहुल कुमार घोटाले का आरोपी है, लेकिन वह कृषि विभाग में कोई पदधारी नहीं है ना ही कर्मी है. पूरे मामले में जानकारी के लिए जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार के मोबाइल पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

कृषि विभाग में फर्जी चालान और हस्ताक्षर से 148 दुकानों का लाइसेंस हुआ था रिन्यूअल:पलामू जिला कृषि विभाग (Palamu Agriculture Department) में जिला कृषि पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से 148 खाद बीज दुकानों के लाइसेंस को रिन्यूअल किया गया था. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद टाउन थाना में घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया था. घोटाले का आरोप लिपिक प्रदीप कुमार प्रसाद, सचिन कुमार प्रसाद और एक बाहरी व्यक्ति राहुल कुमार पर लगा है. राहुल कुमार कृषि विभाग में कोई भी पद पर नहीं है, लेकिन उसने सरकारी दस्तावेज और पेनड्राइव जिला कृषि पदाधिकारी को सौंपा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details