पलामूः सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर हैदरनगर थाने के हाॅल में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने की. उन्होंने सभी से सरस्वती पूजा के स्थल और अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की. साथ ही शाम 6 बजे तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन हर हाल में करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-लोक सभा में बोले अधीर- सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद जो सपने दिखाए, वे पूरे नहीं हुए
थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के मौके पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन आस-पास के लोगों को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल सरस्वती पूजा समिति के लोगों को रखना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अश्लील और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले गानों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर भी पुलिस की नजर है. किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट किया गया तो उस पर तत्काल कर्रवाई की जाएगी.