पलामू:जिले के तरहसी के इलाके में मृत एवं जेल में बंद व्यक्ति के नाम पर मनरेगा के मजदूरी का भुगतान किया गया है. मामला उजागर होने के बाद संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. तरहसी के गोइंदी पंचायत में मनरेगा के तहत पांच वर्ष पहले मृत व्यक्ति एवं जेल में बंद व्यक्ति का जॉब कार्ड बनाया गया और मजदूरी का भुगतान किया गया है.
जेल में बंद और मृत व्यक्ति को मनरेगा के मजदूरी का भुगतान, मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक पर एफआईआर
पलामू में अजब-गजब मामला सामने आया है. जेल में बंद और मृत व्यक्ति को मनरेगा के मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है. मामले में मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
Published : Sep 6, 2023, 9:52 PM IST
मृत और जेल में बंद व्यक्ति के नाम पर पैसे भी निकाल लिए गए हैं. तरहसी के गोइंदी में सर तेज पासवान नामक व्यक्ति के खेत में डोभा का निर्माण किया जा रहा था. मनरेगा के तहत इस योजना में जितेंद्र पासवान नामक व्यक्ति को मजदूरी करते हुए दर्शाया गया था, जितेंद्र पासवान की मृत्यु 28 सितंबर 2018 को हो गई थी, जबकि योजना का डिमांड 16 जनवरी 2023 को दिखाया गया था.
इसी तरह पंचायत में पंकज कुमार यादव के खेत में डोभा का निर्माण किया जा रहा था. इसमें प्यारी सिंह नामक व्यक्ति को मजदूर दिखाया गया है. 16 मार्च 2023 को प्यारी सिंह को मजदूरी का भुगतान किया गया था, जबकि स्थिति में प्यारी सिंह जेल में बंद था. पूरे मामले में पलामू डीडीसी से शिकायत की गई थी. मामला उजागर होने के बाद मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को शोकॉज किया गया था, लेकिन शोकॉज का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. जिसके बाद तरहसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
तरहसी के थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने बताया प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 मनरेगा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.