पलामूः जिले में लोगों की संवेदनहीनता और लापरवाही ने के एक 18 वर्षीय लड़की की जान ले ली. लोगों ने अस्पताल के गेट पर मोटरसाइकिल को इस कदर खड़ा कर दिया था कि एम्बुलेंस उसमें फंसी रही और लड़की की मौत हो गई. पूरी घटना पलामू के सतबरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है.
पलामूः जाम से निकल गई मरीज की जान, पढ़िए पूरी खबर - Satbarwa Community Health Center
पलामू में लोगों को लापरवाही ने एक की मरीज की जान ले ली. लोगो की लापरवाही की वजह से अस्पताल के पास पहुंचने के बावजूद एंबुलेंस अस्पताल के अंदर नहीं पहुंच सकी. मरीज को समय पर इलाज नहीं मिल सका
दरअसल पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के सगुना की रहने वाले इंटर की छात्रा सकीना खातून को बीमारी की हालत में एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था. सकीना को सांस लेने में तकलीफ थी. रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी हालत खराब हो गई. परिजनों ने उसे चिकित्सीय जांच के लिए सतबरवा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाना चाहा. सकीना जिस एंबुलेंस से रिम्स जा रही थी उसे सतबरवा स्वास्थ्य केंद्र जाना था. मगर स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट से करीब 100 मीटर की दूरी पर एंबुलेंस जाम में फंस गई. अस्पताल के गेट के पास ही लोगों ने बाइक खड़ी कर दी थी और सभी बाइक के हैंडल लॉक थे. जिससे एंबुलेंस जाम में आगे नहीं बढ़ सकी.
लोगों के परिजनों ने एंबुलेंस को अस्पताल के अंदर ले जाने का काफी प्रयास किया. लेकिन एंबुलेंस अस्पताल के अंदर नहीं जा पाई. इस प्रयास के दौरान आधा घंटा समय बीत गया और इसी क्रम में सकीना ने दम तोड़ दी. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि लोग प्रतिदिन इसी तरह बाइक खड़ी कर देते हैं. मना करने के बावजूद लोग स्वास्थ्यकर्मियों की बातों को नहीं मांगते हैं.