झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: इस रेलखंड पर बंद कर दिए जाते हैं ट्रेनों के दरवाजे और खिड़कियां, डकैतों का खौफ कायम, फिर भी स्कॉट पार्टी के पास हथियार नहीं - नक्सलियों के कारण रेल प्रभावित

संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती की घटना के बाद रेल यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को हमेशा अनहोनी का डर सताता है. हालत यह है कि रेलखंड पर ट्रेन गुजरने के दौरान ट्रेनों के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दिए जाते हैं. पूरे 100 किलोमीटर रेलखंड में डकैतों का खौफ है.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-September-2023/jh-pal-03-train-sequtity-pkg-7203481_25092023174516_2509f_1695644116_418.jpg
Fear Of Dacoits On Railway Section Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2023, 8:04 PM IST

पलामूः वह इलाका जहां से ट्रेन गुजरने पर बंद कर दिए जाते हैं ट्रेन के दरवाजे और खिड़कियां. साथ ही ट्रेन की बोगी की लाइट भी बंद कर दी जाती है. यह इलाका है धनबाद रेल डिवीजन के पलामू प्रमंडल का. शनिवार की रात इसी इलाके में संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में डकैती की घटना हुई थी. एक लंबे अरसे के बाद यह इलाका डकैती की घटना के बाद फिर से चर्चा में आया है, लेकिन इसके बावजूद यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में मौजूद जवान हथियार लेकर नहीं चलते हैं. अंतिम बार इस इलाके में 2014-15 में एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती हुई थी.

ये भी पढ़ें-Palamu News: खौफ के वो 32 मिनट कभी नहीं भूलेंगे संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के पैसेंजर, डकैतों के कब्जे में थी बोगी, बरकाकाना में दर्ज होगी एफआईआर

टोरी-डालटनगंज रेलखंड से प्रतिदिन गुजरती हैं 36 ट्रेनेंः बताते चलें कि लातेहार के टोरी रेलवे स्टेशन से पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी करीब 100 किलोमीटर है. यह 100 किलोमीटर का दायरा नक्सलियों का रेड कॉरिडोर माना जाता है. इस कॉरिडोर से प्रतिदिन राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत 36 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें गुजरती हैं. वर्ष 2007-08 के बाद से इस कॉरिडोर में नक्सली और डकैतों के कारण एहतियात बरती जा रही है. इस कॉरिडोर से गुजरने पर ट्रेनों की खिड़की और दरवाजे को बंद कर दिया जाता है, लेकिन ड्यूटी पर तैनात जवानों को हथियार नहीं दिया जाता है.

नक्सल क्षेत्र होने के बावजूद स्कॉट पार्टी के पास हथियार नहींःरेलवे के इस कॉरिडोर पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भकपा माओवादी कमजोर हो गए हैं. पिछले पांच वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो दो बार नक्सलियों के कारण रेल प्रभावित हुआ है. वहीं 2015-16 के बाद डकैती हुई है. नक्सलियों का प्रभाव कम होने के बाद भी इस कॉरिडोर पर जवानों को हथियार नहीं दिए जा रहे हैं. स्कॉट ड्यूटी पर तैनात जवान मजबूरी में लाठी के बल यात्रियों को सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं. ट्रेन जैसे ही टोरी से खुलती है ट्रेनों के खिड़की-दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं.

यात्रियों को जागरूक रहने की जरूरतः रेलवे के रिटायर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों को भी जागरूक करने की जरूरत है. बॉगी में किसी भी संदिग्ध को देखने पर यात्री रेल अधिकारी को सूचना दे सकते हैं या चेन पुलिंग कर सकते हैं. आंकड़ों की बात करें तो 2008-09 के बाद टोरी से डालटनगंज रेलवे स्टेशन के बीच चार दर्जन से अधिक बार नक्सली और आपराधिक घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक रेल कर्मियों की जान गई है, जबकि कई लोगों का अपहरण हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details