पलामू: जिले में लॉकडाउन के दौरान आपात स्थिति में बाहर जाने के लिए जारी करने वाले पास का सर्वर डाउन हो गया है. सर्वर को अपग्रेड करने में लंबा वक्त लग सकता है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने नई पहल की है. जिले में अब एसडीएम और बीडीओ स्तर से पास जारी किया जाएगा.
पलामूः लॉकडाउन में पास जारी करने वाला सर्वर डाउन, एसडीएम और बीडीओ स्तर से जारी होगा पास - पलामू में एसडीएम जारी करेगा पास
पलामू में अब आपात स्थिति में क्षेत्र से बाहर जाने के लिए एसडीएम और बीडीओ स्तर से पास जारी किया जाएगा. सरकार के निर्देश अनुसार कोरोना को लेकर सभी प्रखंडों के बीडीओ को इंसीडेंट कमांडर की उपाधि दी गई है. कमांडर पर ही कोरोना को लेकर प्रखंडों की जिम्मेदारी होगी.
सरकार के निर्देश अनुसार कोरोना को लेकर सभी प्रखंडों के बीडीओ को इंसीडेंट कमांडर की उपाधि दी गई है. कमांडर पर ही कोरोना को लेकर प्रखंडों की जिम्मेदारी होगी. बीडीओ के स्तर से ही क्षेत्र से आपात स्थिति में बाहर निकलने के लिए पास जारी किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं:- पलामू: कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ा रहे समाजसेवी, सत्तू पिलाकर पहुंचा रहे ठंडक
एसडीएम इंटर डिस्ट्रिक्ट पास करेंगे जारी
लॉकडाउन के दौरान एसडीएम ही इंटर डिस्ट्रिक्ट पास जारी करेंगे. व्यक्ति को इसके लिए बीडीओ को आवेदन देना होगा. जिसपर बीडीओ समीक्षा कर एसडीएम से पास जारी करने का आग्रह करेंगे.