पलामू:जिले में परशुराम जयंती मनाया गया. जयंती के आवसर पर पलामू में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान परशुराम के जयकारे लगाए. पलामू में परशुराम जयंती के मौके पर पहली बार शोभायात्रा निकाली गई है. शोभायात्रा प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के ठाकुरबाड़ी मंदिर से निकली गई. पूरे शहर का भ्रमण कर वापस मंदिर में पहुंचा. इस शोभायात्रा में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, परशुराम युवा वाहिनी के अमित तिवारी, मुकेश तिवारी, सोनू मिश्रा समेत कई लोगों ने नेतृत्व किया.
पलामू में परशुराम जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालु हुए शामिल
पलामू में परशुराम जयंती (Parashuram Jayanti in Palamu) के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान भगवान परशुराम के जयघोष से पूरा जिला गूंज उठा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें:हनुमान जयंती पर खिले सद्भाव के फूल, शोभा यात्रा पर मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर पेश की मिसाल
इस शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों की पगड़ी बोसी की गई. साथ ही प्रसाद वितरण किया गया. शोभायात्रा शहर के प्रमुख चौक चौराहों से गुजरी. इस दौरान लोगों ने महान हस्तियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. मौके पर परशुराम युवा वाहिनी के संरक्षक दीपक तिवारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी ब्राह्मण कुलभूषण भगवान परशुराम का ध्वज फहराता रहेगा. आनेवाले समय में इसे धूमधाम से मनाया जाएगा. मौके पर प्रदेश संरक्षक मुकेश तिवारी, नीलू मिश्रा, आशीष भारद्वाज, घनश्याम तिवारी, राकेश तिवारी समेत कई लोग शामिल हुए.