पलामू: सितंबर महीने में आईआईटी जेईई की परीक्षा होने वाली है. इस दौरान एनआईआईटी की भी परीक्षा होने वाली है. आईआईटी जेईई के परीक्षा पैटर्न को लेकर पलामू के अभिभावक सवाल उठाने लगे हैं. अभिभावक परीक्षा में बदलाव की मांग करने लगे हैं. अभिभावक एनआईआईटी की तर्ज पर आईआईटी जेईई की परीक्षा की मांग कर रहे हैं. लेकिन झारखंड जैसे छोटे राज्यों का ख्याल रखने की बात कही जा रही है. एक अभिभावक लवली गुप्ता ने कहा कि एनआईआईटी की तर्ज पर जेईई की भी परीक्षा हो, लेकिन झारखंड के संयुक्त परीक्षा भी जारी रहे, ताकि स्थानीय छात्रों को मौका मिल सके.
ये भी पढ़ें-रांचीः नक्सल पोस्टरबाजी का आरोपी पुलिस कस्टडी से हुआ फरार, छापेमारी के लिए बाहर ले गई थी पुलिस
झारखंड में औसतन गरीब छात्र
वहीं, अभिभावक लवली गुप्ता ने भी कहा कि जेईई का एग्जाम की वन टाइम ही लिया जाना चाहिए. साथ ही जो परीक्षाएं होती चली आ रही हैं उसे भी बंद नहीं किया जाना चाहिए. झारखंड अभी भी पिछड़ा हुआ है, यहां पर औसतन गरीब छात्र हैं, इसलिए झारखंड कंबाइड एग्जाम होते रहना चाहिए.