पलामू: मानदेय न मिलने से खफा एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. इस मामले में पलामू जिला पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ऋषि कांत तिवारी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि या तो 15 महीने का बकाया मानदेय दिलाएं या इच्छा मृत्यु दिला दें .
पत्र में ऋषि कांत तिवारी ने जिक्र किया है कि पलामू में 3000 एनसी डीएलएड पारा शिक्षक हैं. इन्हें पिछले 15 महीनों से मानदेय नहीं मिला है. पत्र में आगे लिखा है कि 15 दिनों के अंदर मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो 15 अगस्त के दिन झारखंड के 2000 एनसी पारा शिक्षक और पाटन छतरपुर के 400 शिक्षक रांची में आत्मदाह करेंगे.