पलामूः पांकी हिंसा से जुड़ा हुआ मामला लगातार बजट सत्र दूसरे दिन विधानसभा में उठा है. विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने लगातार पांकी हिंसा से जुड़े हुए मामले को उठाया है. पांकी हिंसा घटना के बाद प्रशासन ने होली तक धारा 144 लागू किया है. बुधवार को पांकी विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने धारा 144 के मामले को विधानसभा में उठाया. विधानसभा में बोलते हुए विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी के इलाके में हालात सामान्य है. होली के दौरान धारा 144 लगाना गलत है. वह पूरे मामले में मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से धारा 144 को इलाके से खत्म किया जाए.
धारा 144 के कारण लोग महाशिवरात्रि का पर्व नहीं मना पाए थे. होली के त्यौहार को देखते हुए धारा को हटाए. प्रशासन होली मनाने के लिए स्वतंत्र करे, इलाके में माहौल सामान्य है. इससे पहले मंगलवार को भी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने विधानसभा में पांकी हिंसा से जुड़े हुए मामले को उठाया था और उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.