पलामू: जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से लोगों में दहशत है. जुरु पंचायत पलामू के मुख्यालय मेदिनीनगर से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है. अमानत नदी और मलय तट पर बसे इस पंचायत की सड़क और गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. जुरू पंचायत के पांच गांव में से ईटहे में दो, जबकि जोलंगा में एक मरीज मिला है. जबकि जुरू, जैतुखाड़ और तुर्काडीह इससे प्रभावित नहीं है. ग्रामीणों में कोरोना का इतना खौफ हो गया है कि सभी ने अपने घरों के दरवाजे को बंद कर लिए हैं, कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी.
पलामू के जुरु पंचायत में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दहशत, ग्रामीणों ने खुद को किया सील - पलामू में लॉकडाउन
पलामू जिले में अबतक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसे लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. जिले में लगातार जांच अभियान जारी है. जुरु पंचायत के दो गांव में तीनों मरीज मिले हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत है.
पलामू के जुरु पंचायत में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने से दहशत
इसे भी पढे़ं:-पलामूः कोरोना हॉटस्पॉट जुरु के 3 जोन में हुआ मेडिकल सर्वे, पूरे इलाके को किया जा रहा सेनेटाइज
पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए कई उपाय किए हैं. पलामू में भी कोरोना के अबतक 3 मरीज मिल चुके हैं. जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है और लगातार जांच अभियान चला रहा है.