पलामूः झारखंड और बिहार चुनाव पर मौजूद नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले चक में पंचायत चुनाव के दौरान वोटरों ने जमकर उत्साह दिखाया है. चक की बात करें तो यह पलामू चतरा और बिहार के गया सीमा पर मौजूद है. इस इलाके में कभी नक्सलियों की समानांतर सरकार चला करती थी. चुनाव के लिए पहली बार मतदान दल इलाके में सड़क मार्ग से पहुंचा था.
बुलेट पर बैलेट भारीः नक्सलियों के गढ़ में वोट की चोट, महिला मतदाताओं में उत्साह
पलामू में नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग हो रही है. नक्सलियों के गढ़ में बुलेट पर बैलेट भारी पड़ता दिख रहा है. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर महिला मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है.
पलामू
इसे भी पढ़ें- Live Updates Panchayat Election Voting: कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी
पलामू में नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग हो रही है. नक्सलियों के गढ़ में बुलेट पर बैलेट भारी पड़ता दिख रहा है. चक के इलाके में वोटिंग के लिए सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन देखी गयी. चक इलाके में 12 गांव है, सभी का मतदान केंद्र एक ही जगह बनाई गयी है. चक मतदान केंद्र पर पुरुषों से अधिक महिलाओं की भीड़ देखी गयी.