झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में शहीद हुआ पलामू का जवान, हरिद्वार साव के गांव में मातम

झारखंड में चाईबासा के नक्सली इलाके में आईईडी ब्लास्ट हुआ. जिसमें 3 जवान शहीद हो गए. जबकि 2 जवान घायल हुए हैं. इसमें पलामू का एक जवान भी शहीद हुआ है. शहीद जवान हरिद्वार साव पलामू के उंटारी का रहने वाले हैं.

Palamu's soldier martyred in Chaibasa IED blast
हरिद्वार साव

By

Published : Mar 4, 2021, 12:33 PM IST

पलामूः चाईबासा में लैंडमाइंस विस्फोट में शहीद जवानों में पलामू का भी एक जवान है. जवान हरिद्वार साव पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी का रहने वाले हैं. वह जैप में भर्ती हुए थे और वर्तमान में जगुआर में तैनाती थी. चाईबासा में लैंड माइंस विस्फोट में वो शहीद हो गए. घटना के पलामू में शोक की लहर है.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 2 घायल

पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि शहीद के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक चाईबासा से लाया जाएगा. परिजनों को चाईबासा जाने के लिए सहायता उपलब्ध करवाई गई है. शहीद जवान हरिद्वार साव का छोटा भाई सुग्रीव साव भी सीआईएसएफ में है, जबकि पिताजी किसान हैं. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है. पलामू पुलिस की एक टीम उंटारी रोड थाना प्रभारी नेमधारी रजक के नेतृत्व में शहीद जवान के घर गई और परिजनों से मुलाकात किया. छोटे भाई सुग्रीव साव छुट्टी में घर आए हुए हैं, वो चाईबासा के लिए रवाना हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details