पलामूःपुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ गोलीकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने गोली चलाने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और गोली बरामद की है. 7 मई को चैनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मार दी गई थी.
यह भी पढ़ेंःहिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ जवानों पर हमला मामला, 8 नामजद और 200 अज्ञात पर FIR
युवक रांची के रिम्स में इलाज के लिए भर्ती है. गोलीकांड बालू के धंधे पर कब्जा के लिए अंजाम दिया गया था. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गोलीकांड के आरोपी जीतू विश्वकर्मा, राजेश कुमार, संतोष कुमार और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. सभी ने बालू के धंधे पर कब्जे के लिए श्याम चौधरी नामक युवक को गोली मारी थी.
सभी का आपराधिक इतिहास
गोलीकांड के सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. जीतू विश्वकर्मा पर पलामू के रामगढ़ और चैनपुर थाना में कई बड़े अपराध के मामले दर्ज हैं. पुलिस के समक्ष चारों ने कई राज उगले हैं, जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं. सभी को पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.