झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल के स्वागत के लिए तैयार है पलामू का पिकनिक स्पॉट, जाने कौन-कौन हैं खास पर्यटन स्थल - Palamu Latest News

नए साल को लोकर पलामू में एक दर्जन से अधिक पिकनिक स्पॉट तैयार है. अधिकतर पिकनिक स्पॉट कोयल, अमानत, सोन नदी के तटीय क्षेत्रों में है. जो कि बेतला नेशनल पार्क पलामू से सटा हुआ है, जिस कारण शहरी आबादी नए साल का जश्न मनाने के लिए बेतला का रुख करते हैं.

पलामू का पिकनिक स्पॉट
Palamu's picnic spot

By

Published : Dec 31, 2019, 4:05 AM IST

पलामू: बुधवार से नए साल की शुरुआत हो जाएगी. नए साल के स्वागत में पलामू के लोग तैयार हैं और जश्न की तैयारी कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड में पलामू के हसीन वादियां लोगों का स्वागत कर रही है.

देखें पूरी खबर

चेकिंग अभियान की शरुआत
पलामू में एक दर्जन से अधिक पिकनिक स्पॉट है. अधिकतर पिकनिक स्पॉट कोयल, अमानत, सोन नदी के तटीय क्षेत्रों में है जो बेतला नेशनल पार्क से सटा हुआ है जिस कारण शहरी आबादी नए साल का जश्न मनाने के लिए बेतला का रुख करते हैं. नए साल के स्वागत को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है. इसे लेकर जगह-जगह चेकिंग अभियान की शरुआत की गई है और सड़कों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-मझगांव विधानसभा से निरल पूर्ति जीते, कहा- BJP से त्रस्त थी झारखंड की जनता

कहां-कहां है पर्यटन स्थल
पलामू-लातेहार सीमा पर कोयल नदी के तट पर मौजूद केचकी में औरंगा और कोयल नदी का संगम है जो डालटनगंज से 24 किलोमीटर की दूरी पर है. मेदिनीनगर में अमानत और कोयल नदी का संगम मेदिनीनगर से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. भीम चूल्हा जो मोहम्मदगंज में मौजूद कोयक बाराज के पास है. भीम चूल्हा का ऐतिहासिक महत्व है. यहां ट्रेन से आसानी से पंहुचा जा सकता है.

हरिहरगंज का बटाने डैम है बड़ा पिकनिक स्पॉट
हुसैनाबाद अनुमंडल का सोन नदी इसका तटीय क्षेत्र है जो पिकनिक का बड़ा स्पॉट है. वहीं, हरिहरगंज का बटाने डैम बड़ा पिकनिक स्पॉट है जो NH-98 से सिर्फ 6 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. अमानत बराज जो अमानत नदी पर बना हुआ है. पांकी से 6 जबकि मेदिनीनगर से 46 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details