झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: लॉकडाउन में फंसे युवक की मौत, 24 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार - पलामू में लॉकडाउन में युवक की मौत

कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पलामू में एक युवक की मौत के बाद उसका शव उसके पैतृक गांव नहीं पहुंच पाय.

लॉकडाउन
लॉकडाउन

By

Published : Apr 27, 2020, 3:53 PM IST

पलामूःकोरोना महामारी के कारण राज्य में लॉकडाउन लागू है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी है. लोग इसके कारण फंसे हुए हैं. जिले में लॉकडाउन में एक युवक की मौत के बाद उसका शव पैतृक गांव नहीं पहुंच पाया. जानकारी के अनुसार बिहार के एक युवक की मौत के बाद भी उसका शव उसके गांव नहीं पहुंच पाया. लॉकडाउन के कारण शव को पलामू से बिहार के औरंगाबाद ले जाने की इजाजत नहीं मिली.

बिहार और झारखंड के प्रशासनिक अधिकारी कानूनी पेचीदगी में फंसे रहे. करीब 24 घंटे के बाद शव का अंतिम संस्कार पलामू में ही कर दिया गया. मृतक वीरेंद्र राम बिहार के औरंगाबाद जिला के रफीगंज का रहने वाला था. वह करीब डेढ़ महीने पहले पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत मोड़ पर अपने भाई की ससुराल में आया था.

यह भी पढ़ेंःरांचीः लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर प्रशासन सख्त, जिले में 14 के खिलाफ केस दर्ज, 21 गिरफ्तार

शनिवार की रात उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने शव को रफीगंज ले जाने की अनुमति मांगी थी. प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों से काफी कहा कि बिहार की अनुमति मिलने के बाद ही शव को ले जाने दिया जाएगा.

बिहार से पंहुचे माता पिता

अंतिम संस्कार में माता पिता रविवार की देर रात सरसोत मोड़ पर पंहुचे. परिजनों ने आपस में तय किया कि सरसोत में ही अंतिम संस्कार कर दिया जाए. परिजनों ने बाद में सरसोत मोड़ के पास ही अंतिम संस्कार कर दिया. वीरेंद्र को अचानक पेट दर्द शुरू हुआ और कुछ देर में उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details