पलामूः जिला के एक प्रवासी मजदूर की मौत (Palamu worker died) दूसरे राज्य में होने से गांव में मातम पसरा है. पलामू के मजदूर की महाराष्ट्र में मौत हो गयी (worker died in Maharashtra) है. मंगलवार को मजदूर का शव उसके गांव पतरिया लगाया (dead body brought to village) गया. इसको लेकर परिजनों ने धीरेंद्र पासवान की हत्या की आशंका जताई है.
इसे भी पढ़ें- गुमला में परिजनों को सौंपा गया प्रवासी मजदूर का शव, गोवा में काम के दौरान हुई थी मौत
पलामू जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के पतरिया गांव निवासी धीरेंद्र पासवान गत 1 सितंबर को हैदरनगर निवासी ठिकेदार इमरान अंसारी के साथ महाराष्ट्र के लिए निकला था. तीन दिन बाद उसका शव एंबुलेंस से पतरिया गांव लाया (death of migrant worker) गया. धीरेंद्र का शव देखते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी तेतरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. शव की सूचना पर हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने पतरिया गांव पहुंचकर मामले की जांच की. एंबुलेंस ड्राइवर से प्राप्त कागजात के अनुसार महाराष्ट्र के मनमाड स्टेशन के पास लावारिश हालत में शव पड़ा मिला था, जिसकी पहचान धीरेन उर्फ धीरेंद्र पासवान के रुप में की गयी थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस की रिपोर्ट (Maharashtra police report) के अनुसार ट्रेन से गिरने से धीरेंद्र की मौत हुई है. लेकिन पत्नी तेतरी देवी ने हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा को आवेदन देकर ठेकेदार इमरान अंसारी पर हत्या का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि धीरेंद्र की मौत कैसे हुई, इस संबंध में महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर पूरी जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने और थाना में दिए आवेदन को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.