पलामू: जिले में भी कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. जिससे आम लोग परेशान हो गए हैं. लेकिन अब कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए छत्तरपुर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को बंद कर दिया गया है. बिना सूचना के बाजार बंद होने से सब्जी व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. बंद होने से सब्जी व्यापारी बेहद नाराज हैं.
अधिकारी ने उठाए सख्त कदम
पलामू जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए छत्तरपुर अनुमण्डल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने सख्त कदम उठाते हुए संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र में लगने वाले मंगलवार साप्ताहिक हाट बाजार को लगाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल छत्तरपुर में मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र का सबसे बड़ा साप्ताहिक हाट बाजार लगता है. इस बाजार में 50 से अधिक गांव के हजारों लोग पहुंचकर हाट बाजार करते हैं. लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश के चलते सुबह से ही बाजार स्थल और NH- 98 पर लगने वाले बाजार को पुलिस और अंचलाधिकारी ने बंद करवा दिया और व्यापारियों को समझाकर घर भेजा गया.