पलामू: जिले का सूचना भवन हाईटेक हो गया है. यहां कई आधुनिक सेवा की शुरुआत हुई है. सूचना भवन को पूरी तरह से रीमॉडलिंग किया गया है. सूचना भवन की रीमॉडलिंग सह प्रदर्शनी का उद्घाटन डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने किया. मौके पर तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. प्रदर्शनी में पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट लगाया गया था.
पलामू का सूचना भवन हुआ हाईटेक, आपदा के लिए बनेगा कंट्रोल रूम - पलामू सूचना भवन रीमॉडलिंग
पलामू के सूचना भवन को हाईटेक बना दिया गया है. बता दें कि यहां आपदा के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. सूचना भवन की रिमॉडलिंग सह प्रदर्शनी का उद्घाटन डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने किया.
उद्घाटन करते डीसी शांतनु
ये भी पढ़ें-फरार कक्षपाल गिरफ्तार, गैंगस्टर अमन साहू को जेल में करवाता था मोबाइल उपलब्ध
कई लोग रहे मौजूद
मौके पर डीडीसी बिंदु माधव सिंह, उपनिदेशक सूचना और जनसंपर्क विभाग आनंद, उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव, डीएसडब्लूओ आफताब आलम, एपीआरओ विजय कुमार, स्वेताभ, अजित तिवारी, भास्कर कुमार, गौरव कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.