पलामू/हरिहरगंज: पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने शनिवार को हरिहरगंज थाना और पथरा पिकेट का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने जहां थाना और पिकेट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं थाना में लंबित पड़े कांडों का निष्पादन, सुपरविजन और डायरी सबमिट करने का निर्देश दिया.
पिकेट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
एसपी के साथ अभियान एएसपी अरूण कुमार सिंह और छत्तरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह भी थे. एसपी ने पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह से कांडों की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही निष्पादन नियमानुसार जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया.
विशेष निर्देश
एसपी ने बताया कि पलामू पुलिस अपराधियों के साथ-साथ नक्सलियों और उग्रवादियों कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए कई स्तरों पर अभियान तेज किए गए हैं. हरिहरगंज बिहार की सीमा से सटा हुआ है. ऐसे में यहां किसी तरह की हिंसक गतिविधि न पैदा हो, इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-किसान की मौत: जिला प्रशासन ने दुर्घटना की जताई आशंका, नहीं था कोई कर्ज!
एनएच-98 की जर्जर स्थिति पर भी चर्चा
वहीं, एनएच-98 की जर्जर स्थिति के कारण लगातार लग रहे जाम पर एसपी ने कहा कि जल्द सड़क पर नियंत्रण और जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक गार्ड की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.