पलामू: नावाबाजार थाना प्रभारी लालजी यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने थाना प्रभारी लालजी यादव को निलंबित कर दिया है. लालजी यादव पर वरीय अधिकारियों के निर्देश के बावजूद सरकारी कार्य में सहयोग नहीं करने का आरोप है. इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी से भी थाना प्रभारी ने अभद्र व्यवहार किया था. जानकारी के अनुसार पांच जनवरी को जिला परिवहन पदाधिकारी ने नावाबाजार थाना क्षेत्र से तीन ट्रक को जब्त किया था.
थाना प्रभारी को एसपी ने किया निलंबित, निर्देश के बावजूद सरकारी कार्य में नहीं किया था सहयोग - झारखंड खबर
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने नावाबाजार थाना प्रभारी लालजी यादव सस्पेंड कर दिया है. लालजी यादव पर सरकारी कार्यों में लापरवाही, मनमाना रवैया, आदेशों का उल्लंघन के आरोप हैं.
ये भी पढ़ें-पोस्ता की खेती के साइड इफेक्ट, मुकदमों का दंश झेल रहे ग्रामीण, 400 से अधिक लोग जा चुके हैं जेल
जिला परिवहन पदाधिकारी ने जब्त ट्रकों का सीजर लिस्ट बनाकर थाना प्रभारी को सौंपा था लेकिन थाना प्रभारी ने सीजर लिस्ट लेने से इनकार कर दिया. पूरे मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी ने एसपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों की जानकारी दी. वरीय अधिकारियों ने थाना प्रभारी को सीजर लिस्ट लेने को कहा था. बाद में परिवहन पदाधिकारी ने वरीय अधिकारियों को बताया कि थाना प्रभारी कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं और अनाप-सनाप बोल रहे हैं. जिसके बाद विश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच करवाई गई.
जांच के बाद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सरकारी कार्यों में लापरवाही, मनमाना रवैया, आदेशों का उल्लंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से नावाबाजार थाना प्रभारी लालजी यादव को निलंबित कर दिया और उनको मुख्यालय पुलिस लाइन हाजिर कर दिया.