झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

थानेदार और एसआई हुए पुरस्कृत, अपराधी की गिरफ्तारी के लिए ठेकेदार और मुंशी बन की थी छापेमारी

पिछले दिनों अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सतबरवा थानेदार राजदेव प्रसाद और एसआई विजय कुमार रवानी ठेकेदार और मुंशी बनकर छापेमारी के लिए पहुंचे थे. इस कार्रवाई के दौरान उन्होंने एक अपराधी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. अब जिले के पुलिस कप्तान ने उन्हें सम्मानित किया है.

Palamu Sho and SI rewarded
पलामू थानेदार और एसआई हुए पुरस्कृत

By

Published : Dec 11, 2020, 3:11 PM IST

पलामू:ठेकेदार और मुंशी बन कर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने वाले सतबरवा थानेदार राजदेव प्रसाद और एसआई विजय कुमार रवानी को पुरस्कृत किया गया है. पलामू एसपी संजीव कुमार ने दोनों को 1500-1500 रुपये नगद दे कर पुरस्कृत किया है. पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बड़की नेभी से पुलिस ने अपराधी विकास भुइयां को गिरफ्तार किया था. विकास के पास से सात राउंड वाली पिस्टल के साथ गोली भी जब्त किया गया था.

ये भी पढ़ें:साइबर क्राइम में देवघर पुलिस की उपलब्धि, 372 अपराधी सलाखों के पीछे

विकास और उसके गिरोह में शामिल सदस्यों ने नहर का निर्माण कर रही कंपनी से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. हालांकि कंपनी ने पुलिस को जानकारी नही दी थी. रंगदारी मांगने वालो के पास सतबरवा थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद मुंशी जबकि एसआई विजय कुमार रवानी ठेकेदार बन कर पंहुचे थे. जैसे ही अपराधियों को शक हुआ कि ये पुलिस है, उन्होंने फायरिंग की कोशिश की, लेकिन थानेदार और मुंशी ने एक अपराधी को हथियार के साथ दबोच लिय.।

ABOUT THE AUTHOR

...view details