पलामू: जिले में बड़ी संख्या में थाना प्रभारी बदले गए है, जबकि सदर थाना प्रभारी बिष्णु सिंह को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर ये फैसला किया गया है.
पलामू के सदर थाना प्रभारी हुए निलंबित, छत्तरपुर और नावाबाजार थाना प्रभारी बदले - Changes in the station in-charge of Chhatarpur and Nawabazar
पलामू में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर सदर थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है, साथ ही छत्तरपुर और नावाबाजार के थाना प्रभारी को बदला गया है.
![पलामू के सदर थाना प्रभारी हुए निलंबित, छत्तरपुर और नावाबाजार थाना प्रभारी बदले Sadar police station in-charge suspended](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:32-jh-pal-02-suspend-officer-incharge-pkg-7203481-07062020093415-0706f-00176-65.jpg)
पलामू में सदर थाना प्रभारी हुए निलंबित
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटना के बाद एसपी अजय लिंडा ने सदर थाना प्रभारी को निलंबित किया है. वहीं, नावाबाजार थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि को सदर थाना प्रभारी बनाया गया है. जिसके बाद छत्तरपुर थाना प्रभारी बासुदेव मुंडा नावाबाजार थाना प्रभारी बनाया गया है. साथ ही नावाजयपुर थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह को छत्तरपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है. मनातू के चेक पिकेट में तैनात साजिद हुसैन को नावाजयपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है.