झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लापता नेवी का जवान जख्मी हालत में मुंबई से बरामद, व्यवसायी को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने शव को घसीटा - पलामू में सड़क हादसे में एक व्यवसायी की मौत

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्व डीहा गांव निवासी और नेवी जवान सूरज कुमार घायल अवस्था में मुंबई के पालघर के इलाके में मिला हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन मुंबई रवाना हो गए. वहीं सतबरवा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने व्यवसायी को टक्कर मार दी. इस हादसे में व्यवसायी की मौत हो गई.

palamu resident navy soldier found injured in mumbai
लापता नेवी का जवान जख्मी हालत में मुंबई से बरामद

By

Published : Feb 5, 2021, 11:40 PM IST

पलामूः चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्व डीहा गांव निवासी और नेवी जवान सूरज कुमार 30 जनवरी से गायब था, जो मुंबई के पालघर के इलाके में जख्मी हालत में मिला हैं. मामले की सूचना मिलने पर उसके परिजन मुंबई के लिए रवाना हो गए. वहीं सतबरवा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने व्यवसायी को टक्कर मार दी और शव को 50 मीटर तक घसीटता रहा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

30 जनवरी से लापता नेवी जवान सूरज कुमार दुबे मुंबई के पालघर के इलाके में जख्मी हालत में मिला है. उनका शरीर 20 प्रतिशत से अधिक जला हुआ है. सूरज कुमार दुबे पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्व डीहा गांव का रहने वाला है. वह छुट्टी के बाद ड्यूटी के लिए वापस चेन्नई लौट रहा था. 30 जनवरी को चेन्नई में ट्रेन से उतरने के बाद जवान सूरज कुमार ने परिजनों से बात की थी. उसके बाद से उनका मोबाइल बंद था और वह ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचा था. 30 जनवरी को उनके घर में एक नंबर से कॉल आया और बताया गया कि सूरज कुमार दुबे अस्पताल में भर्ती हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें-लातेहार: कार और ऑटो में भिड़ंत; 2 की मौत, 9 की हालत गंभीर

सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक ने शव को घसीटा
पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में एनएच-75 पर एक ट्रक ने व्यवसायी को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रक व्यवसायी शव को ट्रक से 50 मीटर तक घसीटता रहा. मृतक नरेश प्रसाद पलामू सांसद वीडी राम के पीए के रिश्तेदार हैं. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details