पलामू:बिहार के गया में गिरफ्तार टॉप माओवादी कमांडर अभिजीत यादव उर्फ बनवारी को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी (Palamu police will take remand of Abhijeet Yadav). अभिजीत यादव पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के सलैया का रहने वाला है. अभिजीत यादव पिछले दो दशक से भी अधिक समय से नक्सल संगठन भाकपा माओवादी में सक्रिय रहा. हाल के दिनों में झारखंड की सरकार ने अभिजीत यादव पर इनाम की राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया था.
ये भी पढ़ें:AK 56 के साथ साढ़े 10 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार, एक साथ 7 जवानों की ली थी जान
एक महीने पहले तक अभिजीत यादव पर झारखंड सरकार ने पांच लाख रुपये की नाम की राशि घोषित कर रखा था. इस पर पलामू के विभिन्न थानों में 40 से भी अधिक नक्सल हमले के मामले दर्ज हैं. अभिजीत यादव खिलाफ पलामू पुलिस पिछले एक दशक से अभियान चला रही थी. ये कुछ महीने पहले माओवादियों को छोड़कर भाग भी गया था, बाद में वह फिर से नक्सल संगठन में शामिल हो गया. अभिजीत यादव माओवादियों का जोनल कमांडर था, हाल में माओवादियों ने उसका कद पढ़ाकर स्टेट एरिया कमेटी सदस्य कर दिया. अभिजीत यादव पलामू के नौडीहा बाजार, छतरपुर, पिपरा, पांडू, विश्रामपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज के इलाके में सक्रिय था.
ईडी अभिजीत यादव की करोड़ो की संपत्ति हो चुकी है जब्त:पलामू पुलिस ने अभिजीत यादव के खिलाफ यूएपीए के धाराओं में एफआईआर दर्ज किया था. एफआईआर दर्ज करने के बाद पलामू पुलिस ने अभिजीत यादव की संपत्ति का आकलन किया. बाद में इसी संपत्ति को ईडी ने जब्त कर लिया. अभिजीत यादव और उसके परिजनों के नाम पर पलामू के हरिहरगंज और मेदिनीनगर के इलाके में कई जमीन हैं. ईडी ने अभिजीत यादव के बैंक खाते को भी सीज कर लिया. अभिजीत यादव पलामू में कई बड़े नक्सल हमले का आरोपी रहा है.
2013-14 में पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया में टीएसपीसी के 15 नक्सलियों के हत्या, 2015-16 में छतरपुर थाना क्षेत्र के काला पहाड़ में लैंडवाइज विस्फोट में सात जवान शहीद हुए थे, इस घटना में अमित यादव नामजद आरोपी है. लोकसभा चुनाव के दौरान अभिजीत यादव पर पलामू में भाजपा का कार्यालय भी उड़ाने का आरोप है, जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र में प्रखंड प्रमुख के पति मोहन गुप्ता को भरी बाजार में गोली मार कर हत्या करने का भी अभिजीत यादव पर आरोप है. अभिजीत यादव पलामू में कई नक्सल हमले में शामिल रहा है.