झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू पुलिस कुख्यात मयंक सिंह को लेगी रिमांड पर, रेलवे के थर्ड लाइन बना रही कंपनी पर हुए हमले का बनाया था वीडियो - पलामू खबर

पलामू पुलिस सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के लिए काम करने वाले मयंक सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है. मयंक सिंह से रेलवे के थर्ड लाइन बना रही कंपनी पर हलमे के बारे में पूछताछ की जाएगी.

Mayank Singh on remand
Mayank Singh on remand

By

Published : Oct 12, 2021, 7:51 PM IST

पलामू:कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के लिए वीडियो बनाने और ऑडियो कॉल के माध्यम से रंगदारी मांगने वाले अमित चौधरी उर्फ मयंक सिंह को पलामू पुलिस रिमांड पर लेने वाली है. पलामू पुलिस पहली बार रेलवे ट्रैक थर्ड लाइन पर हुए हमले के मामले में रिमांड पर लेगी. जबकि दूसरी बार कोर्ट के माध्यम से रिमांड पर लेगी. मयंक सिंह उर्फ अमित चौधरी गढ़वा का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले उसे रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पलामू पुलिस उसे अब रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.


ये भी पढ़ें-कुख्यात अमन साव और मयंक सिंह पर FIR दर्ज, फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर किया था हमला

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मयंक सिंह को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. मयंक सिंह ने रांची में पुलिस अधिकारियों को बताया था कि पलामू के हैदरनगर के इलाके में रेलवे का थर्ड लाइन का काम करवा रही कंपनी पर हुए हमले के लिए उसने रेकी की थी और उसका वीडियो बनाया था. इस वीडियो को सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह को भेजा गया था. पलामू में रेलवे का थर्ड लाइन निर्माण करा रही कंपनी पर अब तक तीन बार हमले हुए हैं. थर्ड लाइन बना रही कंपनी से अमन साव गिरोह ने लाखों रुपए की रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं मिलने के बाद रेलवे का थर्ड लाइन का काम कर रही कंपनी में तैनात एक इंजीनियर को अपराधियों ने गोली भी मार दी थी.


थर्ड लाइन पर हमले के मामले में पुलिस अब तक सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह से जुड़े हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अमित चौधरी उर्फ मयंक सिंह गढ़वा का रहने वाला है और हैदरनगर के इलाके की उसने रेकी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details