पलामूः झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित जिले पलामू में पुलिस अब गरीब छात्रों की मदद की पहल कर रही है. पलामू पुलिस जल्द ही पुलिस अंकल ट्यूटोरियल की शुरुआत करेगी. इसके जरिए पुलिस अंकल गरीब छात्रों की पढ़ाई में मदद करेंगे.
पलामू एसपी संजीव कुमार ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने पुलिस अंकल ट्यूटोरियल की शुरुआत सिमडेगा में की थी. उसी के तर्ज पर पलामू में भी इसकी शुरुआत की जाएगी. इसके लिए रिटायर शिक्षकों और उच्च शिक्षा वाले पुलिस अधिकारियों की मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि दूरदराज के छात्रों को पढ़ाई की सुविधा नहीं मिल पाती. उन्हें न तो पढ़ाई का सही माहौल मिलता है और न ही मौका. ऐसे छात्रों को ध्यान में रखकर ये पहल की जा रही है.
गरीब छात्रों को पढ़ाई में मिलेगी मदद
पुलिस अंकल ट्यूटोरियल अति नक्सल प्रभावित इलाके के गांव से शुरू होगी. इसके जरिए10वीं के छात्रों को खास तौर पर मदद की जाएगी. सबसे पहले पिकेट और थाना स्तर के छात्रों को चुना जाएगा. पलामू में 27 प्रशासनिक थाना और 17 पुलिस पिकेट हैं. पुलिस अंकल ट्यूटोरियल के जरिए छात्रों की पढ़ाई में मदद के साथ उनकी काउंसिलिंग भी की जाएगी.