झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड: कुख्यात डब्ल्यू सिंह समेत कई बड़े नामों के खिलाफ होगी चार्जशीट - पलामू क्राइम न्यूज

पलामू के कुख्यात डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में पुलिस कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी. जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. इस हत्याकांड में 250 से अधिक पेज की अनुसंधान रिपोर्ट तैयार की है.

डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड
डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड:

By

Published : Dec 17, 2021, 1:02 PM IST

पलामूः कुख्यात डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस कुख्यात डब्ल्यू सिंह समेत कई बड़े नामों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने वाली है. हाल के दिनों में कुणाल सिंह हत्याकांड से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कुख्यात डॉन डब्ल्यू सिंह फरार है. पलामू पुलिस डब्ल्यू सिंह को फरार दिखाते हुए शक्ति सिंह, अमन सिंह, राजू तिर्की, राकेश सिंह, लव सिंह, कुश सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने वाली है. हत्या के आरोप में पुलिस अन्नू विश्वकर्मा, अमरेश मेहता, विजय शर्मा, फंटूश समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले से चार्जशीट कर चुकी है. इस हत्याकांड के आरोपी छोटा डब्ल्यू सिंह और छोटू सिंह भी फरार हैं. टाउन इंस्पेक्टर सह थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि पुलिस चार्जशीट दाखिल करने वाली है.

ये भी पढ़ेंःगैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड: 230 पेज की जांच रिपोर्ट तैयार, CCTV फुटेज से मिले कई सुराग


250 से अधिक पेज में अनुसंधान रिपोर्ट

कुख्यात डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में 250 से अधिक पेज की अनुसंधान रिपोर्ट तैयार की गई है. पुलिस ने इस रिपोर्ट को कोर्ट को सौंप दिया है. जबकि हत्याकांड से जुड़े मुख्य आरोपी गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी अभी भी जारी है. हत्याकांड में पुलिस डब्ल्यू सिंह के घर की कुर्की कर चुकी है. शुरुआत में हत्याकांड की अनुसंधान रिपोर्ट 230 पेज में तैयार हुई थी, बाद में मामले में कई नामों के जुड़ने के बाद 250 से अधिक पेज में अनुसंधान रिपोर्ट तैयार की गई है. टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा हत्याकांड का अनुसंधान कर रहे हैं. 2 जून 2020 को पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में सूदना बिस्फुटा रोड में डॉन कुणाल सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में कई आरोपी सलाखों के पीछे हैं.

कुणाल हत्याकांड में जुड़े हैं कई सफेदपोशों के नाम

कुणाल सिंह हत्याकांड में हाल के दिनों में पुलिस अनुसंधान के क्रम में कई सफेदपोश के नाम मिले हैं. हाल के दिनों में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है और नाम बताए हैं. हत्याकांड से कई राजनीतिक दलों के लोगों के भी नाम जुड़े हैं. सभी नामों पर पुलिस अनुसंधान कर रही है और सभी को पुलिस ने रडार पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details