पलामू:नक्सलियों के टॉप कमांडरों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. नक्सली कमांडरों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है, साथ ही उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों का अनुसंधान भी तेज कर दिया गया है. पलामू पुलिस ने टॉप नक्सली नितेश यादव, संजय गोदराम, सीताराम रजवार समेत कई नक्सलियों के घर कुर्क किया गया है. इसके नक्सलियों में खलबली मच गई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कई नक्सली आतंक की दुनिया छोड़ मुख्य धारा में लौटे हैं.
Palamu Naxali News: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन! टॉप माओवादी नितेश सहित कई नक्सलियों के घर कुर्क - टॉप नक्सली सीताराम रजवार का घर कुर्क
झारखंड में पिछले कुछ समय में कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इसके बाद भी कई नक्सली ऐसे हैं जिन्होंने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. उन्हीं में नितेश यादव, संजय गोदराम, सीताराम रजवार शामिल हैं.
नक्सली नितेश पर 10 लाख का इनाम:नितेश यादव बिहार गया के मैगरा थाना क्षेत्र तरवाडीह का रहने वाला है. नितेश के ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम है. सीताराम रजवार बिहार के औरंगाबाद के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सलैया का रहने वाला है. सीता राम पर 05 लाख रुपये का इनाम है. संजय गोदराम उर्फ गोदराई यादव पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगन का रहने वाला है. झारखंड सरकार ने संजय गोदराम पर 10 लाख का इनाम घोषित किया है. तीनों टॉप माओवादियों का छतरपुर कांड संख्या 120/17 में कुर्की की कार्रवाई की गई है. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि उनके घरों की कुर्की की गई और उनके खिलाफ अभियान भी जारी है. नितेश यादव और सीताराम रजवार के खिलाफ कार्रवाई के दौरान बिहार पुलिस की भी मदद ली गई है.
गौरतलब है कि 24 अगस्त 2017 को पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस सर्च अभियान में निकली थी. सर्च अभियान के क्रम में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. यह मुठभेड़ छतरपुर थाना क्षेत्र से करीब 18 किलोमीटर दूर धुरधुरिया पहाड़ पर हुई थी. छतरपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी लव कुमार सिंह के फर्द बयान के आधार पर टॉप माओवादी खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. यह एफआईआर टॉप माओवादी कमांडर नितेश यादव, कालिका यादव, गोविंद उर्फ एनुल मियां, संजय यादव उर्फ संजय गोदराम, सीताराम रजवार, संजय भुइयां, उदय पासवान, अभिजीत यादव, राकेश भुइयां, विनोद यादव, राजेश ठाकुर, प्रमोद पासवान, रविंद्र पासवान, नारायण यादव एवं एक अज्ञात के खिलाफ किया गया था. इन नक्सलियो में कालिका, विनोद यादव, नारायण यादव, संजय भुइयां, कालिका यादव गिरफ्तार हो चुके है. वहीं एनुल मियां और राजेश ठाकुर ने आत्मसमर्पण कर दिया है. राकेश भुइयां और विमल यादव सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गए है. जबकि नितेश यादव, संजय गोदराम और सीताराम रजवार फरार है.
नितेश, संजय और सीताराम रजवार पर 120 से आरोप:टॉप माओवादी नितेश यादव, संजय गोदराम और सीताराम रजवार पर झारखंड बिहार में 120 से भी अधिक नक्सल हमले करने का आरोप हैं. तीनों नक्सलियों पर झारखंड में पलामू, लातेहार, चतरा जबकि बिहार के गया औरंगाबाद के इलाके में मुकदमा दर्ज. झारखंड बिहार के पुलिस और सुरक्षाएजेंसी तीनों की तलाश कर रही है. 2013 में पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति के 15 सदस्यों को माओवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था. 2015-16 में बिहार के गया औरंगाबाद सीमापर नक्सल हमले में कोबरा के 10 जवान शहीद हुए. 2016 में पलामू के कालापहाड़ में हुए नक्सल हमले में पुलिस के सात जवान शहीद हुए थे. इन हमलों में नितेश यादव, संजय गोदराम और सीताराम रजवार नामजद आरोपी है. तीनों कमांडर पलामू गया औरंगाबाद के इलाके में माओवादियों के लिए भी वसूलते हैं. 10 लाख का इनामी नितेश यादव इजराइली हथियार एम16 अपने पास रखता है.