पलामू: आजीवन मुफ्त शराब पिलाने का लालच दे कर एक महिला ने दूसरी महिला के खिलाफ खौफनाक साजिश रची थी. इस साजिश में एक महिला की हत्या कर दी गई. करीब दो वर्षों के बाद मामले का खुलासा हुआ है. हत्या करने वाले और साजिश रचने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस को अपहरण मामले के अनुसंधान में यह सफलता मिली है.
Crime News Palamu: शराब की बिक्री घटने पर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, रची होश उड़ाने वाली साजिश - सब इंस्पेक्टर विजय रमानी
ईर्ष्या में बड़े अपराध को अंजाम देने के मामले का खुलासा हुआ है. पलामू पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. मामला हत्या से जुड़ा हुआ है. जिसमें एक महिला ने दूसरी महिला की हत्या कर दी थी. महिला आखिर महिला की खून की प्यासी क्यों हो गई जानने के पढ़ें पूरी खबर.
22 जुलाई 2021 को पोखर से बरामद किया गया था महिला का शवःदरअसल, 22 जुलाई 2021 को पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के लोहराही स्थिति दबघटवा पोखर से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था. महिला की पहचान पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महूदंड निवासी शांति देवी के रूप में की गई थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांति देवी महुआ शराब बेच कर अपना जीवन-यापन करती थी. वहीं शांति देवी के बगल में है बैजन्ती देवी नामक महिला शराब का कारोबार करती थी. बैजन्ती देवी से अधिक ग्राहक शांति देवी के पास जाते थे. इस बाद का खुन्नस हमेशा बैजन्ती देवी के मन में रहता था.
आजीवन मुफ्त शराब पिलाने का लालच देकर शांति की करायी थी हत्याःइस कारण बैजन्ती देवी ने शांति देवी की हत्या की साजिश रची थी. बैजन्ती देवी के पास शराब पीने के लिए इम्तियाज अंसारी, अजय राम, सहजाद पांवरिया, कन्हाई कुमार शराब पीने जाते थे. बैजन्ती देवी ने चारों से शांति देवी की हत्या करने की बात कही थी. उसने आरोपियों को लालच दिया था कि यदि वे शांति देवी की हत्या कर देते हैं तो चारों को आजीवन मुफ्त शराब पिलाएगी.इसी लालच में चारों युवकों ने मिलकर शांति देवी की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को फेंक दिया गया था.
गला दबाकर की गई थी शांति की हत्याःपलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शांति देवी की गला दबा कर हत्या की गई थी. दरअसर, छत्तरपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण हुआ था. अपहरण के मामले में इम्तियाज को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद शांति देवी हत्याकांड का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार आरोपी छतरपुर थाना क्षेत्र के खाटिन के रहने वाले हैं. पुलिस के इस अभियान में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, गजमुख अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर विजय रमानी, सब इंस्पेक्टर प्रियरंजन कुमार, रीतलाल यादव और जयप्रकाश तिवारी शामिल थे. एसपी ने बताया कि छोटी लालच में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.