झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, तो जान देकर चुकानी पड़ी कीमत, हत्या कर कुएं में फेंका शव - झारखंड न्यूज

पलामू पुलिस ने हत्या के एक पुराने मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों से पूछताछ के क्रम में पुलिस युवक की हत्या का कारण जानकर चौंक गई. क्यों आरोपियों ने की थी युवक की हत्या जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-March-2023/jh-pal-01-murder-in-palamu-pkg-7203481_04032023142337_0403f_1677920017_810.jpg
concept image

By

Published : Mar 4, 2023, 3:49 PM IST

पलामूःरॉन्ग नंबर से प्यार करना एक युवक को महंगा पड़ गया. उसे अपनी प्यार की कीमत जान गंवा कर चुकानी पड़ी. युवक की हत्या उसकी तथाकथित प्रेमिका, प्रेमिका के पति और प्रेमिका की दो बहनों ने मिलकर कर दी है. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्रेमिका, प्रेमिका के पति और उसकी दो बहनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढे़ं-Lovers Commit Suicide! रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ युवक-युवती का शव, प्रेम संबंध में आत्महत्या की आशंका

अर्जुन की हत्या कर कुएं फेंक दिया था शवःदरअसल, पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने 24 फरवरी को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए शव की पहचान गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव निवासी अर्जुन सिंह के रूप में की थी. अर्जुन सिंह की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तारः पुलिस ने हत्या के आरोप में अर्जुन सिंह की प्रेमिका सबीना देवी, उसके पति मंदीप कोरवा, बहन मीना और सीमा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सबीना और मंदीप पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए दो दिनों बाद शव की पहचान कर ली थी.
अर्जुन सबीना पर साथ में रहने के लिए बना रहा था दबावः दरअसल, अर्जुन को दो वर्ष पहले रॉन्ग नंबर से सबीना से प्यार हो गया था. पिछले कुछ महीनों ने अर्जुन सबीना पर साथ में रहने के लिए दबाव बना रहा था. अर्जुन से तंग आकर सबीना ने मामले की जानकारी अपने पति को दी थी. बाद में सभी ने मिलकर अर्जुन की हत्या का निर्णय लिया.
नावाडीह के अर्धनिर्मित मकान में अर्जुन को मिलने के लिया बुलाया थाःइस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि सबीना और उसके पति मंदीप ने अर्जुन को मिलने के बहाने नावाडीह बुलाया था. नावाडीह में एक अर्धनिर्मित मकान में अर्जुन को बुलाया गया था. वहीं उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस हत्याकांड में सबीना के अलावा उसका पति और उसकी दो बहनें शामिल थीं. आरोपी दोनों बहने भी शादीशुदा हैं.

अर्जुन की हत्या के बाद हाथ-पैर बांध कर कुएं में फेंका था शवः थाना प्रभारी ने बताया कि अर्जुन की हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव के हाथ-पैर बांध कर कुएं में फेंक दिया था. मंदीप और सबीना की शादी 2014 में हुई थी. जबकि अर्जुन की शादी नहीं हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details