पलामू:पलामू पुलिस करीब एक दर्जन टॉप नक्सलियों के घर को कुर्क करेगी. पुलिस सभी के घरों पर इश्तेहार चिपका चुकी है. घरों को कुर्क करने के लिए पलामू पुलिस बिहार भी जाएगी. जानकारी के अनुसार 15 लाख के टॉप इनामी माओवादी कमांडर मनोहर गंझू, 10 लाख के इनामी माओवादी अरविंद भुइयां, 10 लाख में इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव, 15 लाख के इनामी टीएसपीसी कमांडर आक्रमण गंझू, 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत, विनय यादव, राजेश ठाकुर समेत कई के घर कुर्क किए जाएंगे.
Palamu News: टॉप माओवादियों के घर कुर्क करने की तैयारी, बिहार जाएगी पलामू पुलिस - पलामू समाचार
पलामू पुलिस नक्सलियों और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अब बिहार के कई इलाकों में जाकर उनके घर भी कुर्क करेगी.
कुर्की की कार्रवाई के लिए पलामू पुलिस ने कोर्ट की प्रक्रिया को पूरा कर ली है. इनामी माओवादी कमांडर अरविंद भुइयां बिहार के गया में सलैया थाना क्षेत्र के विराज का रहने वाला है. वहीं, अभिजीत यादव बिहार के गया के मैगरा का रहने वाला है. शशिकांत और आक्रमण पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के साहद और नागद के रहने वाले हैं. इसके अलावा नक्सली मनोहर गंझू लातेहार के बालूमाथ का रहने वाला है. सभी पर पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रो में बड़े नक्सल हमले करने का आरोप है.
जानकारी के अनुसार, नितेश यादव और अरविंद भुइयां पर पलामू पुलिस मनातू थाना कांड संख्या 45 /17 और 48 /17 के मामले में कुर्की की कार्रवाई करेगी. मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कुर्की से संबंधी प्रक्रिया को पूरी कर ली गई. अरविंद मुखिया भुइयां और नितेश यादव माओवादियों के जोनल कमांडर रहे हैं जिन पर झारखंड सरकार ने इनाम रखा है. दोनों एक दशक से भी अधिक समय से संगठन में सक्रिय हैं. दोनों पलामू के मनातू, पिपरा, नौडीहा बाजार, छतरपुर, हरिहरगंज, बिश्रामपुर, पांडु, हुसैनाबाद के इलाके में सक्रिय रहे हैं. दोनों पर झारखंड और बिहार में 70 से भी अधिक एफआईआर दर्ज हैं.
इस मामले में आईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि इनामी नक्सलियों और दस्ते के कमांडर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में फरार नक्सलियों के खिलाफ कुर्की समेत अन्य तरह की कार्रवाई की जा रही है. नक्सलियों के खिलाफ दर्ज मुकदमो के अनुसंधान को तेज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है, कई बाहर के नक्सली भी हैं.