पलामूः प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के स्थापना दिवस सप्ताह को लेकर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं और निगरानी बढ़ाई गई है. बताते चलें कि 21 सितंबर 2004 को देशभर के नक्सली संगठन एकजुट हुए थे और भाकपा माओवादी संगठन का गठन किया गया था. वर्ष 2004 से माओवादी 21 से 27 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान नक्सल संगठन कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं.
Naxalites In Palamu: भाकपा माओवादी संगठन के स्थापना सप्ताह को लेकर पलामू पुलिस हाई अलर्ट, बिहार-छत्तीसगढ़ सीमा पर बढ़ायी गई सुरक्षा
पलामू पुलिस भाकपा माओवादी संगठन के स्थापना दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर है. पलामू से लगी बिहार और छत्तीसगढ़ सीमा पर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. संवेदनशील स्थानों में खास निगरानी की जा रही है.
Published : Sep 20, 2023, 8:25 PM IST
बिहार और छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस की खास निगरानीःभाकपा केस्थापना सप्ताह के दौरान माओवादी हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं. इधर, माओवादियों के स्थापना सप्ताह को लेकर बिहार और छत्तीसगढ़ सीमा पर खास निगरानी बढ़ाई गई है. छत्तीसगढ़-बिहार सीमा पर सीआरपीएफ और अन्य बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. दोनों सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है. इस सर्च अभियान में सीआरपीएफ और जिला बल शामिल हैं.
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया एसओपीःइस संबंध में पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा बताते हैं कि स्थापना सप्ताह को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से एसओपी जारी किया गया है. पलामू, गढ़वा और लातेहार के एसपी को इस संबंध में ब्रीफ किया गया है और संवेदनशील इलाके में निगरानी बढ़ाई गई है. बूढ़ापहाड़ और अन्य हिस्सों में खास निगरानी है. माओवादियों के स्थापना सप्ताह को लेकर कई इलाकों में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा बढ़ाई गई है. रेलवे को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.