झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार में मतगणना को लेकर अलर्ट पर रही पलामू पुलिस, नक्सलियों के खिलाफ अभियान - बिहार में मतगणना को लेकर अलर्ट पर पलामू पुलिस

बिहार में मतगणना को लेकर पलामू पुलिस मंगलवार को अलर्ट पर थी. वहीं, इंटरस्टेट बॉर्डर पर पहले से ही सीसीटीवी लगाए गए थे, जिनके माध्यम से निगरानी रखी जा रही थी.

palamu-police-on-alert-for-counting-of-votes-in-bihar
देखिए पूरी खबर

By

Published : Nov 11, 2020, 7:10 AM IST

पलामू: बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर पलामू पुलिस मंगलवार को अलर्ट पर रही. पलामू बिहार के गया और औरंगाबाद से सटा हुआ है. मतगणना को देखते हुए पलामू की सीमा को सील किया गया था और वाहनों की जांच की जा रही थी.

देखिए पूरी खबर

छत्तरपुर, नौडीहा बाजार, पिपरा, हुसैनाबाद और मनातू के इलाके में इंटरस्टेट बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी. इंटरस्टेट बॉर्डर पर पहले से ही सीसीटीवी लगाए गए थे, जिनके माध्यम से निगरानी रखी जा रही थी.

ये भी पढ़ें:गृह विभाग के वरीय सुरक्षा सलाहकार पहुंचे चाईबासा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके में सीआरपीएफ, जैप, आईआरबी के जवान अभियान चला रहे थे. मतगणना को देखते हुए पलामू के सभी शराब दुकानों को बंद कर दिया गया था. देर शाम तक बॉर्डर सील थी और सर्च अभियान जारी था. हरिहरगंज में स्पेशल टीम को तैनात किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details